सरकार ने कहा है कि वर्तमान में देश की उर्वरक उत्पादन क्षमता 315 लाख मीट्रिक टन है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए रसायन और उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि भारत में 2014 में 225 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का उत्पादन हुआ था। इसमें अब उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में मौजूदा विनिर्माण इकाइयों की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 25 लाख मीट्रिक टन प्रतिवर्ष हो गई है।
Site Admin | फ़रवरी 7, 2025 1:22 अपराह्न
वर्तमान में देश की उर्वरक उत्पादन क्षमता 315 लाख मीट्रिक टन: सरकार
