मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 7:52 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री से कहा-आतंकवाद के सभी स्‍वरूपों ख़िलाफ़ लड़ाई भारत की बड़ी प्राथमिकता

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय माहौल में वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता के साथ वृद्धि आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भारत एक निष्पक्ष, संतुलित और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था का पक्षधर है। उन्‍होंने कहा कि संशोधित बहुपक्षवाद आज की आवश्‍यकता है।

 

डॉ. जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत में इस बात पर ज़ोर दिया कि आतंकवाद के सभी स्‍वरूपों के ख़िलाफ़ लड़ाई भारत की प्राथमिकता है। दोनों नेताओं के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों, तीर्थयात्राओं, लोगों के बीच संपर्क, नदी डेटा साझाकरण और द्विपक्षीय आदान-प्रदान सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन संबंधों को आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और आपसी हित के आधार पर निर्देशित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतभेद विवाद नहीं बनने चाहिए और प्रतिस्पर्धा संघर्ष में नहीं बदलनी चाहिए।

 

भारत की सुरक्षा चिंताओं का ज़िक्र करते हुए डॉ. जयशंकर ने बताया कि देश सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है और इसे मुख्य रूप से चीन के एक करीबी सहयोगी पाकिस्तान प्रायोजित कर रहा है।

 

बैठक के बारे में डॉ. जयशंकर ने कहा कि चर्चा भारत और चीन के बीच एक स्थिर, सहयोगात्मक और दूरदर्शी संबंध बनाने में योगदान देगी। यह हमारे हितों की पूर्ति करेगा और हमारी चिंताओं का समाधान करेगा।