मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 2, 2024 10:25 पूर्वाह्न

printer

वरिष्ठ हमास अधिकारी इज अल-दीन कसाब को इजरायली सेना ने मार गिराया

इजरायली सेना ने कल घोषणा की है कि उसने खान यूनिस में हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ अधिकारी इज़ अल-दीन कसाब को मार गिराया है। कसाब को गाजा पट्टी में अन्य गुटों के साथ समन्वय में शामिल अंतिम बचे उच्च पदस्थ हमास नेताओं में से एक बताया गया था।

 

हमास ने एक बयान में कसाब की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वह उनके वाहन पर इजरायली हमले में हमास के एक अन्य अधिकारी अयमान अयेश के साथ मारा गया। हमास के सूत्रों ने एक मीडिया एजेंसी को बताया कि कसाब गाजा में नेतृत्व की भूमिका में था, लेकिन वह संगठन के राजनीतिक निर्णय लेने वाले कार्यालय का हिस्सा नहीं था।