वरिष्ठ भाजपा नेता और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज अपने कार्यकाल के दौरान भारत की आर्थिक विकास क्षमता को बर्बाद करने के लिए कांग्रेस नीत यूपीए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यूपीए काल के दौरान आर्थिक कुप्रबंधन ने भारत को ‘फ्रैजाइल फाइव’ अर्थव्यवस्थाओं में डाल दिया था। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्रीमती सीतारामन ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार ने बुनियादी ढांचे की उपेक्षा की और देश की दीर्घकालिक आर्थिक क्षमता के साथ समझौता किया।