मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 14, 2025 9:44 अपराह्न

printer

वरिष्‍ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- बिहार विधानसभा चुनावों की जीत विकास की राजनीति का जनादेश

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों की जीत विकास की राजनीति का जनादेश है। उन्‍होंने कहा कि यह जीत भाई-भतीजावाद की राजनीति की अस्वीकृति का भी जनादेश है।

 

नई दिल्‍ली में आज शाम भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह बिहार की महिलाओं की जीत है, जिन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल के जंगल राज का प्रकोप झेला है।

 

उन्‍होंने रिकॉर्ड संख्‍या में मतदान के लिए लोकतंत्र और निर्वाचन आयोग में भरोसा रखने के लिए लोगों को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताया। इस जीत ने देश की चुनावी प्रक्रिया में विश्‍वास को सुदृढ़ किया है। श्री मोदी ने कहा कि पुनर्मतदान के आंकड़े भी बड़े बदलाव की गवाही दे रहे हैं।

 

उन्‍होंने कहा कि पहले बिहार में मुश्किल से ही कोई चुनाव पुनर्मतदान के संपन्‍न होता था लेकिन इस बार मतदान शांतिपूर्वक हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदाताओं ने मतदाता सूची के संशोधन को भारी समर्थन दिया है। यह अब सभी दलों का कर्तव्‍य है कि वे मतदाता सूची का शुद्धिकरण करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें।

 

इस बीच भाजपा अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगल राज के स्‍थान पर विकास का चुनाव किया है। उन्‍होंने बताया कि यह मजबूत जनादेश एक ऐसी लहर है जिसने हर संदेह को धो दिया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास कायम है। श्री नड्डा ने कहा कि यह जनादेश बिहार के सुशासन के लिए स्‍वीकृति की एक मुहर है।

 

इस सुशासन ने राज्‍य को प्रगति और विकास की राह पर ला खड़ा किया है। पार्टी अध्‍यक्ष ने तुच्‍छ राजनीति, तुष्टिकरण, फूट डालने और बिहार के बुनियादी मुद्दों को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए महागठबंधन की निंदा भी की। श्री नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत समाज के हर वर्ग से मिले समर्थन से प्रेरित है।