मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 2:05 अपराह्न

printer

वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने मध्‍यप्रदेश के धार जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि अगर भारतीय जनता पार्टी 400 सीटें जीतती है तो वह संविधान बदल देगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी युवाओं की संभावना को ध्‍यान में रखते हुए भाजपा आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य विद्यालय स्थापित करने पर जोर दे रही है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खरगौन में भी एक जनसभा को संबोधित किया। खरगौन की जनसभा में उन्होंने कहा कि भारत आज इतिहास के महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन के सदस्य अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि इन नेताओं को देश और उसके लोगों के हितों की चिंता नहीं है। उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों, जनजातियों, किसानों और महिलाओं के कल्‍याण के लिए एनडीए सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया।