प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सुशासन पर सदैव हमारी पार्टी का फोकस रहा है। ओडिशा के गंजम जिले में बरहामपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कनिशी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश, असम, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ के उदाहरण दिए जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं और उसके सत्ता में आने के बाद विकास में उल्लेखनीय तेजी आई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने के लिए ओडिशा में बड़े पैमाने पर वोट मिलने पर ही यहां विकास की ज्योति जल सकेगी।
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर बाद नबरंगपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चिकिली मैदान में एक अन्य रैली को भी संबोधित करने वाले हैं।