मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 14, 2025 10:13 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ऐतिहासिक जनादेश के लिए जताया बिहार की जनता के प्रति आभार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने गठबंधन को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जनादेश देने के लिए बिहार के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है।

 

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने इस जीत को सुशासन, विकास, सामाजिक न्‍याय और जन कल्‍याण की जीत बताया है। उन्‍होंने कहा कि जबरदस्‍त जन समर्थन लोगों की सेवा करने और बिहार की प्रगति के लिए नए संकल्‍प के साथ कार्य करने के लिए सरकार को और बल प्रदान करेगा।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए भी जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और ओडिशा के नुआपाड़ा की जनता का आभार व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने नवनिर्वाचित विधायकों देवयानी राणा और जय ढोलकिया को जीत की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उन्हें जनता की सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं और पार्टी के लिए दिन-रात काम करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना की।

   

श्री नड्डा ने कहा कि बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिला ऐतिहासिक जन समर्थन विकासोन्‍मुख और डबल इंजन की सरकार की जनकल्‍याणकारी नीतियों में लोगों के विश्‍वास की एक मुहर है। उन्‍होंने कहा कि जबरदस्‍त बहुमत इस बात का प्रमाण है कि बिहार के लोगों ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सुशासन, स्थिरता और विकास के आयामों को अपनाया है। श्री नड्डा ने कहा कि यह अभूतपूर्व जनादेश विकसित बिहार और विकसित भारत के संकल्‍प को एक ठोस आकार देगा।

   

इस बीच श्री शाह ने कहा कि बिहार के लोगों का हर एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से समझौता करने वालों और उन लोगों के विरूद्ध सहानुभूति रखने वालों के विरूद्ध सरकार की नीति में विश्‍वास का एक प्रतीक है।

 

उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिला शानदार जनादेश राज्‍य में विकास, महिला सुरक्षा, सुशासन और गरीबों के कल्‍याण के प्रति इसकी वचनबद्ध सेवा पर लोगों की स्‍वीकृति की मुहर है। श्री शाह ने इस चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम और प्रयासों की भी सराहना की।

 

उन्‍होंने बिहार के लोगों को आश्‍वस्‍त किया कि विश्‍वास और भरोसा के जरिए लोगों ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को यह जनादेश दिया है, उसे और भी अधिक समर्पण के साथ पूरा किया जाएगा।