अक्टूबर 30, 2025 1:23 अपराह्न

printer

वरिष्‍ठ भाजपा नेता और पीएम मोदी ने कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल पर साधा निशाना

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल पर छठ पर्व का अपमान करने का आरोप लगाया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता छठ मैया का अपमान कर रहे हैं और इस पर्व को ड्रामा बता रहे हैं।

 

उन्‍होंने कहा कि दूसरी ओर एनडीए और भाजपा बिहार की भाषा, बोली, संस्‍कृति तथा विरासत को प्राथमिकता के आधार पर बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है। श्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता इस अपमान को सदियों तक नहीं भूलेगी, क्‍योंकि ये उनके स्‍वाभिमान पर हमला है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि वंशवाद की राजनीति ही कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल की मुख्‍य पहचान है। उन्‍होंने कहा कि ये राजनीतिक दल दशकों तक सत्‍ता में रहने के बावजूद बिहार का कभी विकास नहीं कर सकते, क्‍योंकि इन्‍होंने लोगों के भरोसे को तोड़ा है।

   

श्री मोदी ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनता दल के चुनावी प्रचार में पिस्‍टल, छूरी और बन्‍दूकों की बात होना पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है और उसके द्वारा पहले स्‍थापित जंगलराज की याद दिलाता है।

   

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास किए जा रहे है कि विश्‍व की हर रसोई घर में भारत और बिहार का कम से कम एक व्‍यंजन शामिल हो सके। उन्‍होंने कहा कि बिहार के युवाओं और किसानों में बहुत क्षमता है। राज्‍य की शाही लीची, मगही पान, जर्दालु आम और मिथिला मखाना में विकास और वैश्विक पहचान की अपार संभावनाएं है।