गृह और सहकारिता मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की कार्यनीति पर चर्चा के लिए छत्रपति संभाजीनगर में भारतीय जनता पार्टी की मराठवाड़ा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। श्री शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा को मराठवाड़ा क्षेत्र की 46 में से 30 सीट मिलेंगी। बैठक के बाद, श्री शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के अनुसार, सीट बंटवारे के संबंध में औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 25, 2024 8:06 पूर्वाह्न
वरिष्ठ भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा की मराठवाड़ा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की
