वरिष्ठ भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के राजस्थान दौरे पर हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जयपुर में संगठन के साथ बैठकें की हैं। राज्य में अगले महीने दो चरण में लोकसभा चुनाव होगा। श्री अमित शाह ने जयपुर में पार्टी नेताओं की बैठक में पांच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों – दौसा, करौली-धोलपुर, नागौर, चुरू और झुनझुनु में पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौर और अन्य नेता उपस्थित थे।
श्री अमित शाह ने सीकर में रोड शो किया। वे कल जोधपुर में जोधपुर, पाली, जालौर-सिरोही और बाडमेर के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।