वरिष्ठ भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री सीतारामन ने आज आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर पार्टी मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया है।
नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में सुश्री सीतारामन ने श्री केजरीवाल से इस मुद्दे पर माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि एक महिला सांसद मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षित नहीं है। श्रीमती सीतारामन ने नई दिल्ली से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सोमनाथ भारती सहित महिलाओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं के मामले गिनाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी महिला विरोधी है।
इस बीच स्वाति मालीवाल का एक असत्यापित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ कथित दुर्व्यवहार वाली घटना का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो स्वाति मालीवाल द्वारा कुमार के खिलाफ शिकायत करने के लिए पुलिस को पहली कॉल करने के बाद शूट किया गया था। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीमती मालीवाल ने कहा कि इसमें पूरी घटना नहीं दिखाई गई। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पूरा सच सामने आयेगा।