भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमन्त सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में गठबंधन नहीं ठगबंधन की सरकार है। पलामू परिवर्तन रैली के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार ने पांच वर्षों तक राज्य की जनता को ठगने का काम किया है। हमारी सरकार बनने पर एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा।
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने परिवर्तन रैली में कहा कि हेमंत सरकार ने बालू, पत्थर,जमीन और जमीन लूटने का काम किया है। संताल इलाक़े में घुसपैठियों ने आदिवासियों की जमीन हड़प ली है, लेकिन राज्य सरकार मौन है।