वरिष्ठ निर्वाचन उपायुक्‍तों ने पश्चिम बंगाल के मुख्‍य चुनाव अधिकारी और अधीनस्‍थ अधिकारी के साथ 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

वरिष्‍ठ निर्वाचन उपायुक्तों-धर्मेन्‍द्र शर्मा और नितेश कुमार व्‍यास ने आज पश्चिम बंगाल के मुख्‍य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब और अधीनस्‍थ अधिकारी के साथ 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए मतदाता सूचियों में विशेष संक्षिप्‍त संशोधन और मतदान तैयारियों के बारे में समीक्षा बैठक की। सरकारी सूत्रों ने बताया कि संसदीय चुनाव के लिए अपनी तरह की इस पहली समीक्षा बैठक में मतदाता सूची में संशोधन, नए मतदाताओं के नाम शामिल करने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने और फर्जी एपिक कार्ड रद्द करने जैसे विषयों को प्रमुखता दी गई।

सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग के ये अधिकारी आगामी चुनावों के सुरक्षा पहलू पर जानकारी ले सकते हैं और हाल में राज्‍य में हुए धूपगुरी विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव की समीक्षा भी कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला