वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर से महागठबंधन के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की।
मुजफ्फरपुर के सकरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा नीतीश कुमार के चेहरे का उपयोग कर रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रही है। उन्होंने भाजपा पर सामाजिक न्याय की कोई चिंता न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जाति जनगणना का विरोध कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन का लक्ष्य बिहार में उद्योग स्थापित करना है और अगर सत्ता में आए तो राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएँगे। उन्होंने एनडीए सरकार पर नोटबंदी और वस्तु और सेवा कर-जीएसटी नीति के ज़रिए छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुँचाने का भी आरोप लगाया।
 
									