वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर बीजेपी ने आज कांग्रेस पर निशाना साधा। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि श्री अय्यर ने भारतीय सेना का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि श्री अय्यर ने टिप्पणी की है कि चीन ने 1962 में कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया था, जो अस्वीकार्य है। श्री भाटिया ने आरोप लगाया कि श्री अय्यर का बयान कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की सोच को दर्शाता है।
Site Admin | मई 29, 2024 1:44 अपराह्न
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के चीन को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा
