नवम्बर 17, 2025 2:26 अपराह्न

printer

वरिष्ठ आसियान राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल कल से भोपाल की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होगा

वरिष्ठ आसियान राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल कल से भोपाल की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होगा। यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बीच आर्थिक, औद्योगिक, निवेश और सांस्कृतिक संबंधों को मज़बूत करना है।

यह प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करेगा। वे राज्य के निवेश-अनुकूल वातावरण और औद्योगिक नीतियों पर एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में आसियान देशों के साथ साझेदारी के अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी। वे भोपाल में एक व्यापार और निवेश संगोष्ठी में भी भाग लेंगे। राज्य के प्रमुख उद्योगपति, व्यावसायिक मंडल और प्रमुख निवेशक इसमें शामिल होंगे।

यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का समर्थन करती है। इसका उद्देश्य दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ भारत के आर्थिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को मज़बूत करना है।