मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 11:38 पूर्वाह्न

printer

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन ने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन ने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने आजीविका, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, रिवर्स पलायन और वित्तीय संसाधनों को बढ़ाना अपनी प्राथमिकताओं में बताया।
श्री बर्द्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर आवंटित हुआ था। अपने लंबे प्रशासनिक करियर में उन्होंने रामपुर, इटावा, पौड़ी, नैनीताल और हरिद्वार जैसे जिलों में जिलाधिकारी के रूप में कार्य किया है। वह कई अहम विभागों में सचिव और प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं।
2010 में हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान वह मेला अधिकारी भी रहे। इसके अलावा वह राज्यपाल सचिवालय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सिंचाई, खनन, उच्च शिक्षा, आबकारी, योजना और ग्रामीण विकास जैसे विभागों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला