वन विभाग की टीमों ने बहराइच में एक और भेड़िये को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वन विभाग ने क्षेत्र में हमला करने वाले 6 भेड़ियों के झुंड से पांच भेड़ियों को अब तक पकड़ने में कामयाबी हासिल की है और उन्हें गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है।
डिप्टी रेंजर दीपक सिंह ने बताया कि महसी तहसील क्षेत्र के सिसैया चूड़ामणि गांव में पकड़ा गया भेड़िया मादा है और उसकी उम्र करीब पांच वर्ष है। पिछले कुछ महीनों में बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों के हमले में 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
वन विभाग की 20 से अधिक टीमें ड्रोन कैमरों की मदद से भेड़ियों के झुंड की तलाश कर रही हैं। सरकार ने इलाके में भारी पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी और वन टीमें तैनात कर दी हैं।