मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 7:30 अपराह्न

printer

वन विभाग और बारनवापारा अभयारण्य की ओर से 21 से 23 अक्टूबर तक बटरफ्लाई मीट का आयोजन

छत्तीसगढ़: वन विभाग और बारनवापारा अभयारण्य की ओर से 21 से 23 अक्टूबर तक बटरफ्लाई मीट का आयोजन किया जाएगा। बारनवापारा अभयारण्य में होने जा रहे बटरफ्लाई मीट में प्रकृति प्रेमियों को तितलियों को करीब से जानने और पहचानने का मौका मिलेगा। साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा तितलियों के पर्यावास और उनके बारे में जानकारियां भी मिलेंगी। विभाग द्वारा बटरफ्लाई मीट की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन में भाग लेने और जानकारी प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड भी जनरेट किया गया है, जिसके माध्यम से आसानी से पंजीयन कराया जा सकता है। मीट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए पंद्रह सौ रूपये और अन्य व्यक्तियों के लिए दो हजार रूपये पंजीयन शुल्क रखा गया है। वर्तमान में बारनवापारा अभयारण्य में डेढ़ सौ प्रजाति की तितलियां और मौथ पाई जाती हैं। इसी वजह से बटरफ्लाई मीट के लिए इसका चयन किया गया है।