मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 8:10 अपराह्न

printer

वन यूनिवर्सिटी- वन रिसर्च पर चल रहे शोध की प्रगति के संबंध में दिया गया प्रस्तुतीकरण

उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी ने आज देहरादून में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के समक्ष ‘वन यूनिवर्सिटी- वन रिसर्च’ पर चल रहे शोध की प्रगति के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘क्षार सूत्र प्रबंध से भगंदर का इलाज’’ विषय पर शोध प्रबंध किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि आयुर्वेद में इस रोग का इलाज सफलतापूर्वक किया जा सकता है और इसमें रोग के दोबारा होने की संभावना बेहद कम है। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आने वाले समय में इस शोध के अंतिम निष्कर्षों को उत्तराखण्ड सरकार और केंद्रीय आयुष मंत्रालय के साथ साझा किया जाएगा, ताकि इसे व्यापक रूप से अपनाया जा सके। राज्यपाल ने कहा कि यह पहल न केवल आयुर्वेद को नई पहचान दिलाएगी, बल्कि रोगियों को प्रभावी, सुरक्षित और स्थायी उपचार प्रदान करने में भी सहायक होगी।