वन महोत्सव के अवसर पर सिविल सोयम वन प्रभाग पौड़ी की ओर से वन पंचायत कमेड़ा में फलदार, छायादार और चारा-पत्ती वाले विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पवन नेगी ने कहा कि वन विभाग हर साल एक से सात जुलाई तक वन महोत्सव मनाता है। उन्होंने कहा कि कमेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की भी सक्रिय सहभागिता रही।
कमेड़ा वन पंचायत की सरपंच सावित्री देवी ने कहा कि वन विभाग द्वारा वन पंचायत में समय-समय पर कई कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं।
कमेड़ा वन पंचायत की सरपंच सावित्री देवी ने कहा कि वन विभाग द्वारा वन पंचायत में समय-समय पर कई कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं।