पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने आज बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित क्लीन एयर एप का लोकार्पण किया। इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फोर ब्लू स्काईज के अवसर पर इस एप की शुरुआत की गयी।
यह एप कचरा जलाने से प्रदूषण, निर्माण कार्य से वायु प्रदूषण और स्रोतो से होने वाले प्रदूषणों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। आम लोग इसके माध्यम से वायु प्रदूषण करने वालों की शिकायत भी कर सकते हैं । बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर डी के शुक्ला ने बताया कि फिलहाल इस एप के माध्यम से पटना, मुजफ्फरपुर और गया के लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।