मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 11, 2025 11:13 पूर्वाह्न

printer

वन दरोगा के 124 पदों पर शुरू की जाएगी भर्ती प्रक्रिया

उत्तराखंड में वन दरोगा के 124 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती के विज्ञापन में वन दरोगा के पदों को भी जोड़ दिया है। इसके साथ ही अब विभिन्न  विभागों में रिक्त पदों की कुल संख्या 241 से बढ़कर 365 हो गई है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि 31 जनवरी को सहायक कृषि अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें वन दरोगा का नाम शामिल किया गया था,  लेकिन पदों का निर्धारण न होने से शून्य दिखाए गए थे। अब सभी पदों की संख्या स्पष्ट होने के बाद भर्ती में अब वन दरोगा के 124 पद शामिल होंगे। श्री रावत ने बताया कि भर्ती के लिए छह फरवरी से आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो 28 फरवरी तक चलेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला