मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 1:35 अपराह्न

printer

वन अनुसंधान संस्थान में केन्द्रीय राज्य वन सेवा अकादमी, देहरादून का दीक्षांत समारोह, 43 प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रशिक्षण पूरा किया

वन अनुसंधान संस्थान में केन्द्रीय राज्य वन सेवा अकादमी, देहरादून के दीक्षांत समारोह में 43 प्रशिक्षु अधिकारियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया। इस बैच में 20 महिला अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण पूरा कर उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस के महानिदेशक, एस.पी. यादव ने कहा कि वनों का संरक्षण जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रधानाचार्य ई. विक्रम ने कहा कि वन अधिकारी समाज के लिए आदर्श और प्रेरणा बनें, यही प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है।
 
इस दौरान राजस्थान केडर के प्रशिक्षु अधिकारी रवि कुमार ने गोल्ड मैडल के साथ ही विभिन्न विषयों में सबसे ज्यादा पुरुस्कार जीते।
 
इस अवसर पर अकादमी द्वारा पाँच पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।