मार्च 7, 2025 7:15 अपराह्न

printer

वन्यजीवों की घुसपैठ को रोकने के लिए राज्य वन विभाग ने पहली बार थर्मल विजन ड्रोन के इस्तेमाल का निर्णय लिया

आबादी क्षेत्र में आए दिन हो रही वन्यजीवों की घुसपैठ को रोकने के लिए राज्य वन विभाग ने पहली बार थर्मल विजन ड्रोन के इस्तेमाल का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य हरिद्वार जिले के आवासीय क्षेत्रों में हाथियों और तेंदुओं सहित अन्य जंगली जानवरों की बढ़ती घुसपैठ को रोकना है।

 

विभाग का मानना है कि इससे मानव- वन्य जीव संघर्ष में कमी आएगी। डीएफओ वैभव कुमार ने बताया कि वर्तमान में राजाजी पार्क के वनकर्मी जिस ड्रॉन का उपयोग करते हैं, उसमें रात में देखने की क्षमता नहीं होती है।

 

उन्होंने बताया कि थर्मल विजन ड्रोन जंगली जानवरों को रात में भी कुशलतापूर्वक ट्रैक करने में मदद करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला