वनों के बाहर हरित क्षेत्र बढ़ाने में बिहार देशभर में दूसरे स्थान पर है। केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने देहरादून में वन-रिपोर्ट दो हजार तेईस का विमोचन किया। जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष दो हजार इक्कीस से दो हजार तेईस के बीच वन क्षेत्र को लेकर जारी आंकड़े में वन क्षेत्र के बाहर बिहार में एक सौ सात वर्गकिलोमीटर वन क्षेत्र की बढ़ोतरी हुई है। गुजरात वनों के बाहर हरित क्षेत्र बढ़ाने में शीर्ष पर है।
रिपोर्ट के अनुसार बिहार के वन क्षेत्र के बाहर की हरित पट्टी बढ़ोतरी में घने वन की मात्रा अधिक है। वन सर्वेक्षण रिपोर्ट हर दो साल पर जारी की जाती है। इसमें उपग्रह डेटा और फील्ड सर्वेक्षण के आधार पर देश के वन-क्षेत्र और पौध-क्षेत्र का व्यापक आकलन प्रस्तुत किया जाता है।