वनांचल एक्सप्रेस के पुरानी बोगियों को हटाकर उनमे एलबीएच बोगी लगायी जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विगत 9 जुलाई को रेल भवन, दिल्ली में मिलकर राजमहल विधायक अनन्त कुमार ओझा ने सभी जर्जर बोगियों को एलबीएच बोगी से बदलने का आग्रह किया था। जिसे मानते हुए बोगियों को बदलने का निर्देश जारी किया गया है।
Site Admin | जुलाई 16, 2024 7:57 अपराह्न
वनांचल एक्सप्रेस के पुरानी बोगियों को हटाकर उनमे एलबीएच बोगी लगायी जाएगी
