मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 16, 2024 7:57 अपराह्न

printer

वनांचल एक्सप्रेस के पुरानी बोगियों को हटाकर उनमे एलबीएच बोगी लगायी जाएगी

वनांचल एक्सप्रेस के पुरानी बोगियों को हटाकर उनमे एलबीएच बोगी लगायी जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विगत 9 जुलाई को रेल भवन, दिल्ली में मिलकर राजमहल विधायक अनन्त कुमार ओझा ने सभी जर्जर बोगियों को एलबीएच बोगी से बदलने का आग्रह किया था। जिसे मानते हुए बोगियों को बदलने का निर्देश जारी किया गया है।