वनरक्षी से वनपाल में पदोन्नति के नियम में संशोधन कर केवल 50 प्रतिशत पद पर सीधी नियुक्ति का राज्यभर में विरोध शुरू हो गया है। नियम में संशोधन तथा सीधी नियुक्ति का विरोध करते हुए सरायकेला खरसावां जिले में कार्यरत 45 वनरक्षी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के जिला मंत्री शुभम पंडा ने कहा कि राज्य के वनरक्षियों की नियुक्ति 2014 में जिस नियमावली के तहत हुई थी, उसमें वनरक्षियों को वनपाल के 100 प्रतिशत पद पर सीधी नियुक्ति करनी थी, परंतु राज्य सरकार इस नियमावली को संशोधन कर सिर्फ 50 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति करने जा रही है जो नियम के विरुद्ध है।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 9:28 अपराह्न
वनरक्षी से वनपाल में पदोन्नति के नियम में संशोधन कर केवल 50 प्रतिशत पद पर सीधी नियुक्ति का राज्यभर में विरोध शुरू
