मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 31, 2024 9:18 पूर्वाह्न

printer

वडोदरा में सी-295 विमान विनिर्माण परिसर, भारत की रक्षा और अंतरिक्ष यात्रा के लिए महत्वपूर्ण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वडोदरा में सी-295 विमान विनिर्माण परिसर, भारत की रक्षा और अंतरिक्ष यात्रा के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री और स्पेन के राष्ट्राध्यक्ष पेद्रो सांचेज ने अभी हाल में गुजरात के वडोदरा में इस विनिर्माण परिसर का उद्घाटन किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डिन पर साझा विचार में श्री मोदी ने कहा कि टाटा विमानन परिसर देश की नई कार्य संस्कृति और क्षमताओं का प्रतीक है।

 

यह वैश्विक वैमानिकी विनिर्माण में भारत की स्थिति मजबूत बनाता है, इससे मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह विनिर्माण केंद्र युवाओं को कौशल और प्रौद्योगिकी की जानकारी देने में भी महत्वपूर्ण साबित होगा और इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे।