मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 17, 2025 12:01 अपराह्न

printer

वडनगर का 2,500 वर्ष से अधिक पुरातन शानदार इतिहास है: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि गुजरात में वडनगर का 2,500 वर्ष से अधिक पुरातन शानदार इतिहास है। सोशल मीडिया पोस्‍ट पर वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके संरक्षण के लिए अनूठे प्रयास किये गये। 
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल वडनगर में अत्‍याधुनिक संग्रहालय और पुरातात्विक व्‍याख्‍या केंद्र का उद्घाटन किया। वडनगर पुरातात्विक अनुभव संग्रहालय आधुनिक संग्रहालय विज्ञान का प्रमाण है। यहां दर्शक मनमोहक काल यात्रा का अनुभव करते हैं। इस संग्रहालय के परिसर में तीन मुख्‍य संरचनाएं होंगी। इनमें संग्रहालय का मुख्‍य भवन, उत्खनन स्‍थल पर स्‍थाई इमारत और इन दोनों को जोडने वाला पचास मीटर लंबा पुल शामिल है।