रांची जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने वज्रपात से मवेशियों की मौत पर प्रभावित लोगों के लिए 8 लाख 44 हजार 500 रुपए की मुआवजा राशि स्वीकृत की है। रांची जिले के नौ अंचल के 30 प्रभावित लोगों के बीच इसका वितरण किया जाएगा। इसमें बेड़ो के नौ, अनगड़ा के आठ, राहे के चार, इटकी के तीन, चान्हो के दो, नामकुम, सिल्ली, लापुंग और तमाड़ के एक-एक लोगों के बीच राशि का भुगतान किया जाएगा।
Site Admin | जून 12, 2024 4:12 अपराह्न
वज्रपात से मवेशियों की मौत पर प्रभावित लोगों के लिए 8 लाख 44 हजार 500 रुपए की मुआवजा राशि स्वीकृत
