मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 2:09 अपराह्न

printer

वक्‍फ संशोधन विधेयक 2024 पर संसद की संयुक्‍त समिति की बैठक में विपक्ष के दस सांसदों को किया गया निलंबित

वक्‍फ संशोधन विधेयक: 2024 पर संसद की संयुक्‍त समिति की बैठक में आज विपक्ष के दस सांसदों को निलंबित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि इन सांसदों में तृणमूल कांग्रेस के कल्‍याण बैनर्जी, डीएमके पार्टी के ए राजा, कांग्रेस के नासिर हुसैन और इमरान मसूद तथा समाजवादी पार्टी के मुहिबुल्‍ला शामिल हैं।

 

बाद में भारतीय जनता पार्टी की सांसद अपराजिता सारंगी ने विपक्षी सदस्‍यों से बैठक में उनके आचरण पर सवाल उठाये। उन्‍होंने आरोप लगाया कि श्री कल्‍याण बैनर्जी ने समिति के अध्‍यक्ष जगदम्बिका पाल के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। दूसरी और श्री बैनर्जी ने कहा कि बैठक का विषय बदल दिया गया।

 

उन्‍होंने आरोप लगाया कि दिल्‍ली चुनावों को देखते हुए चीजों को हड़बड़ी में किया जा रहा है। उन्‍होंने समिति के अध्‍यक्ष की भी आलोचना की। वक्‍फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्‍त संसदीय समिति में 21 लोकसभा के और दस राज्‍यसभा के सदस्‍य हैं। इस विधेयक का उद्देश्‍य वक्‍फ बोर्डों के कामकाज में सुधार लाना तथा अवैध रूप से हासिल की गई वक्‍फ सम्‍पत्तियों को वापस लाने के कानूनी तरीके ढूंढना है।