मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 4, 2025 2:03 अपराह्न

printer

वक्‍फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पूरी तरह से संविधान के अनुसार पारित हुआ है: भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि वक्‍फ संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पूरी तरह से संविधान के अनुसार पारित हुआ है। इस विधेयक को अदालत में चुनौती देने के कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी को अदालत में जाने से कोई नहीं रोक रहा है। उन्‍होंने कहा कि लोग तीन तलाक, रामजन्‍म भूमि और अनुच्‍छेद 370 हटाने के मामले में भी अदालत गए थे।

 

 

इससे पहले, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी इस लड़ाई को संसद और लोगों की अदालत में लड़ेगी और जरूरत पड़ी तो अदालत भी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि यह विधेयक संविधान के आधारभूत मूल्‍यों का उल्‍लंघन करता है।