वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने कहा है कि विधेयक की मसौदा रिपोर्ट तैयार है और समिति जल्दी ही अनुच्छेद वार विचार-विमर्श के लिए तिथि तय करेगी। संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के बाद नई दिल्ली में संवाददताओं से बातचीत में श्री जगदम्बिका पाल ने कहा कि बैठक में अल्पसंख्यक मंत्रालय ने वक्फ अधिनियम में सरकार द्धारा प्रस्तावित संशोधनो पर विस्तृत स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि अब तक समिति की पांच बैठके हो चुकी हैं और विधेयक पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ है। उन्होंने बताया कि समिति के सभी सदस्यों को प्रश्न पूछने और उत्तर मांगने का अवसर दिया गया।
वक्फ संशोधन विधेयक बजट सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किया गया था। इसे व्यापक परीक्षण और शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक रिपोर्ट देने के लिए संयुक्त संसदीय समिति को सौंपा ग