मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 9:09 अपराह्न

printer

लौदाबाजार घटना में जो भी आरोपी शामिल हैं, उनके खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगीः खाद्य मंत्री दयालदास बघेल

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा है कि बलौदाबाजार घटना में जो भी आरोपी शामिल हैं, उनके खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। कल मंगलवार को रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री बघेल ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में अब तक दो सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने बलौदाबाजार शहर में प्रदर्शन के दौरान शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए लोगों को उकसाने की साजिश रची थी।  
इसके बाद ही शासकीय कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई और वाहनों में आग लगाई गई। खाद्य मंत्री ने कहा कि विरोध के दौरान कम से कम डेढ़ सौ मोटरसाइकिलों और चारपहिया वाहनों में आग लगा दी गई।
दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि
राज्य सरकार की नाकामी छिपाने के लिए मंत्री दयालदास बघेल विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि लगभग एक महीने पहले पवित्र जैतखाम में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी, तभी से लोग आक्रोशित थे और जांच की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते जैतखाम को क्षति पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई होती तो ऐसी अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं होती। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला