मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 9:55 अपराह्न

printer

लोहाघाट में ‘‘पोषण भी-पढ़ाई भी अभियान‘‘ के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

 

 
चम्पावत जिले के लोहाघाट में ‘‘पोषण भी-पढ़ाई भी अभियान‘‘ के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। चम्पावत के प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों के समग्र विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जागरूक करना है।
वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट ने बताया कि केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम के तहत कुपोषण से लड़ने के तरीके, बचाव, बच्चों में व्यावहारिक परिवर्तन और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर वैज्ञानिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए 12 मॉड्यूल बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में जिले के तीन विकासखंडों की लगभग 120 कार्यकत्रियां हिस्सा ले रही हैं।