लोहरदगा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से नए आपराधिक कानून पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पैरा लीगल वॉलिंटियर्स और एलएडीसीएस के अधिवक्ताओं को डालसा कॉन्फ्रेंस हॉल में 1 जुलाई 2024 से लागू किये जा रहे भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के विभिन्न प्रावधानों की चर्चा कर मौजूद प्रतिभागियों को नए कानून से अवगत कराया गया। प्रशिक्षणार्थियों को क्रिमिनल केस के अनुसंधान, ट्रायल, और किस तरह केस जजमेंट तक पहुंचता है इसकी जानकारी दी गई। शैक्षणिक कार्यक्रम समापन के बाद होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया।
Site Admin | मार्च 18, 2024 4:30 अपराह्न
लोहरदगा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से नए आपराधिक कानून पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
