लोहरदगा जिले में भी रामनवमी पूरे भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। सवेरे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। दोपहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कई झांकियां प्रर्दशित की गई। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। वहीं जिले के राणा चौक पर साउंड सिस्टम लदे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है।
उधर गिरिडीह, पाकुड़, खूंटी, सरायकेला-खरसावां और धनबाद समेत अन्य जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी रामनवमी के त्योहार भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस दौरान विभिन्न अखाड़ा धारियों द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी। इधर चतरा में आज देर रात रामनवमी की झांकी और शोभायात्रा निकाली जाएगी।
Site Admin | अप्रैल 17, 2024 8:10 अपराह्न
लोहरदगा जिले में रामनवमी पूरे भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया
