मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2023 8:28 अपराह्न | Jharkhand | रांची

printer

लोहरदगा जिले में डेंगू एवं चिकनगुनिया का प्रसार रोकने के लिए समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई

लोहरदगा जिले में डेंगू एवं चिकनगुनिया का प्रसार रोकने के लिए समाहरणालय के सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। उपविकास आयुक्त जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दोनों बीमारियों की पहचान और रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला मलेरिया चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुल 79 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 3 डेंगू और 5 चिकनगुनिया के मरीज मिले हैं। सभी का उपचार किया गया है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो ने बताया कि दोनों बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।