मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 8:14 अपराह्न

printer

लोहरदगा जिले के टिको कुड़ू में स्थित अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ

लोहरदगा जिले के टिको कुड़ू में स्थित अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारम्भ किया गया। सेमिनार का थीम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के जरिए भारतीय परंपरा, संस्कृति और ज्ञान प्रणाली को पुनर्जीवित करने पर आधारित है। मौके पर मुख्य अतिथि इन्स्टीट्यूट आफ एडवांस साइंस यूएसए अमेरिका के प्रोफेसर डॉ. बलराम सिंह ने भारतीय संस्कृति की महिमा और योग के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही आदिवासी सभ्यता को सराहा। कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने आंदोलनकारियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि टिको की धरती पवित्र है। सेमिनार में पद्मश्री मधु मंसुरी सहित कई शिक्षाविद और गणमान्य लोग शामिल हुए।