मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 3, 2024 9:03 अपराह्न

printer

लोग मतगणना से जुड़ी फर्जी खबरों पर ध्यान न देंः प्रदेश सरकार

प्रदेश सरकार ने आज आम जनमानस से अपील की है कि लोग मतगणना से जुड़ी फर्जी खबरों पर ध्यान न दें। मतगणना की प्रक्रिया पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। कुछ लोग राज्य की कानून व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते हैं। इनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने आज लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन लोगों को चेतावनी दी है जो मतगणना प्रक्रिया के संबंध में फर्जी खबरें फैला रहे हैं। साथ ही लोगों को बड़ी संख्या में मतगणना केंद्रों पर पहुंचने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास ऐसे लोगों के बारे में उचित जानकारी है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में किसी को भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी।