मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 4, 2024 8:17 अपराह्न

printer

लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए गठबंधन पर अपना विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी  

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए गठबंधन पर अपना विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है और यह भारत के इतिहास में एक बडी उपलब्धि है। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लोगों के इस स्नेह के लिए उन्हें नमन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि एनडीए गठबंधन लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखेगा। श्री मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं का उनकी कड़ी मेहनत के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके असाधारण प्रयासों की प्रशंसा शब्‍दों में नहीं की जा सकती।