एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम (एड्स) के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आज विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन लोगों को एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और एचआईवी पीड़ित लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त करने का भी अवसर भी प्रदान करता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश के इंदौर में विश्व एड्स दिवस 2024 कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सम्मानित अतिथि होंगे। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस जागरूकता बढ़ाने, उपचार के लिए अधिकार-आधारित दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और एचआईवी से प्रभावित लोगों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। 2024 की थीम “सही रास्ते पर चलें” है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन 1992 से हर वर्ष पहली दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मना रहा है।यह आयोजन 2030 तक एड्स को समाप्त करने के वैश्विक लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आ रही चुनौतियों का सामना करने में सहायक हो रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया है कि इस कार्यक्रम में नाको के थीम गीत का शुभारंभ, लाभार्थियों की प्रेरणादायक कहानियां और संगठन के मिशन का समर्थन करने के लिए प्रमुख संसाधनों को सामने लाना प्रमुख होगा।