लोक शिक्षण संचालनालय ने चालू शिक्षा सत्र के लिए छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की सूची जारी कर दी है। आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र के शिक्षा संस्था के लिए चौंसठ दिनों का अवकाश घोषित किया गया है। दशहरा के अवसर पर सात से बारह अक्टूबर तक और दीपावली पर अट्ठाईस अक्टूबर से दो नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं, शीतकालीन अवकाश तेईस से अट्ठाईस दिसंबर तक रहेगा। इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से पंद्रह जून तक घोषित किया गया है।