मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 8:11 अपराह्न

printer

लोक प्रसारण, प्रसार भारती और संसद टेलीविजन के बीच संसद भवन परिसर में एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये गए

लोक प्रसारण, प्रसार भारती और संसद टेलीविजन के बीच संसद भवन परिसर में एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये गए। संसद टी वी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी राजित पुन्हानी और प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी तथा दोनों संगठनों के वरिष्‍ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया गया।

समझौता ज्ञापन से संसाधनों को साझा करना, कर्मचारियों का प्रशिक्षण और एक दूसरे के कार्यक्रमों को प्रोत्‍साहन देना संभव होगा। श्री द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि समझौता ज्ञापन से विषय वस्‍तु और कार्यक्रमों को साझा किया जा सकेगा तथा संसद टी वी का प्रसारण प्रसार भारती के ओ टी टी प्‍लेटफार्म पर भी हो सकेगा। इसके अलावा प्रशिक्षण की सुविधा होगी।

श्री पुन्‍हानी ने कहा कि समझौता ज्ञापन से संसद टी वी और प्रसार भारती के बीच सहयोग में और वृद्धि होगी।

समझौता ज्ञापन के अनुसार प्रसार भारती और संसद टी वी विशेष कवरेज, विशेष विषय वस्‍तु, साक्षात्‍कार, वृत्‍तचित्र, ऑडियो विजुअल विषय वस्‍तु, लाइव फीड और अन्‍य सामग्री साझा हो सकेगी। प्रसार भारती अपनी पी बी शब्‍द सेवा की सुविधा संसद टी वी को भी प्रदान करेगा।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला