लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज श्रीनिवासपुरी क्षेत्र में नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सांसद रामवीर सिंह बिधूडी औऱ निगम पार्षद राजपाल सिंह भी मौजूद रहें। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां नाले पूरी तरह भर चुके हैं, जो पिछली सरकार की लापरवाही है, जिससे यहां भारी जलभराव होता रहा हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी नालों की मानसून से पहले सफाई हो जाए इसलिए सरकार के मंत्री रोज कहीं न कहीं जाकर निरक्षण कर रहे हैं। श्री वर्मा ने इस संबध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक हफ्ते में वर्क ऑर्डर जारी कर सफाई शुरू की जाए और हर स्टेप की वीडियो रिकॉर्डिंग हो।
Site Admin | अप्रैल 12, 2025 6:10 अपराह्न
लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने श्रीनिवासपुरी क्षेत्र में नालों का किया निरीक्षण
