लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रामबाड़ा-गरुड़चट्टी पुराने मार्ग के अवशेष कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिये। विभागीय सचिव गौरीकुंड से पैदल चलकर केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने पैदल मार्ग पर चल रहे सुधारीकरण कार्यों के बारे में जानकारी ली।
साथ ही मार्ग पर जगह-जगह यात्री सुविधाओं की बेहतरी के निर्देश भी दिये। डॉ. पाण्डेय ने प्राचीन रामबाड़ा-गरुड़चट्टी पैदल मार्ग के शेष कार्यों को पूरा करने रेलिंग और पत्थर बिछाने का कार्य समयबद्ध पूरा करने को कहा, ताकि आने वाले समय में श्रद्धालुओं को आवाजाही करने में आसानी हो सके।
उन्होंने केदारनाथ में मंदाकिनी और सरस्वती नदी के संगम घाट का निरीक्षण भी किया और दोनों नदियों को चैनेलाइज करने के निर्देश दिए। सचिव ने केदारनाथ में पुल, अराइवल प्लाज़ा, मंदाकिनी आस्था पथ, अस्पताल भवन, प्रशासनिक भवन और सिविक सेंटर भवन का जायजा भी लिया।