छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से लोक निर्माण विभाग की ओर से रायपुर और दुर्ग संभाग के अभियंताओं के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सड़क और पुल-पुलिया निर्माण की नई तकनीकों के ज्ञान से अभियंताओं की दक्षता बढ़ेगी। इस प्रशिक्षण के माध्यम से वे पुलिया तथा लघु और मध्यम पुलों की डिजाइन, निर्माण व रखरखाव की नई और आधुनिक तकनीकों से रू-ब-रू होंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से राज्य में पुलिया तथा लघु-मध्यम पुलों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण और रखरखाव सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
Site Admin | जून 11, 2024 9:17 अपराह्न
लोक निर्माण विभाग की ओर से रायपुर और दुर्ग संभाग के अभियंताओं के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत
