लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने 1400 करोड़ रुपए की आउटर रिंग रोड से देहरादून शहर की सड़कों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। सतपाल महाराज ने कहा कि यह कार्य सुनियोजित ढंग से और तत्परता से किया जाए, क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक बसों को चलाए जाने का भी प्राविधान है। सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कहा कि शहर में सड़कें ऊपर हैं और नालियां नीचे हो गई हैं, जिसके कारण अक्सर ट्रैफिक बाधित हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर कमियों को तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ घनसाली से घुत्तु-पवालीकांठा त्रिजुगीनारायण, कालीमठ-चौमासी होते हुए सोनप्रयाग और सोनप्रयाग में लोकल सर्किट जैसे वैकल्पिक मार्गों का निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्गों में स्थित पुराने पुलों के स्थान पर अधिक भार वहन क्षमता के पुलनिर्माण के लिए कहा गया। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से ऋषिकेश बाईपास के निर्माण को भी कहा गया है।
Site Admin | जुलाई 31, 2024 3:38 अपराह्न
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने चौदह सौ करोड़ रुपए की आउटर रिंग रोड से देहरादून शहर की सड़कों को जोड़ने के दिए निर्देश
